रविवार, 6 फ़रवरी 2011

उत्तर प्रदेश के बाल साहित्य लेखक : अखिलेश श्रीवास्तव चमन

अखिलेश श्रीवास्तव चमन 

जन्म 19 दिसम्बर 1956, बलिया (उत्तर प्रदेश)

 कृतियाँ

उपन्यास : बीनू का सपना
बाल कहानी संकलन : खीर का पेड़, फौजी का बेटा, बहादुर टीपू, बंटी का कम्प्यूटर, बीनू की डायरी 
कविता संग्रह : एक पते की बात, देश हमारा, बिल्ली की भक्ति, बढ़े चलो
बाल एकांकी संकलन : हड़ताल
बालोपयोगी लेखों के संकलन : विज्ञान की बातें, ज्ञान की बातें, नीला आसमान

सम्मान

सोहनलाल द्विवेदी सर्जना पुरस्कार, भारतेन्दु पुरस्कार, राम सिंहासन सहाय मधुर पुरस्कार, भूपनारायण दीक्षित पुरस्कार

संपर्क

त्रिवेणी निवास, सी-2, एच पार्क, महानगर, लखनऊ - 226006

फोन

91-9415215139, 91-522-2323752

ई-मेल

way2akhilesh.chaman@yahoo.com

2 टिप्‍पणियां:

  1. प्रिय भाई, बहुत अच्‍छा प्रयास है यह। इसके लिए बधाई स्‍वीकारें। यदि सम्‍भव हो तो फोटो के साथ रचनाकार का परिचय भी उपलब्‍ध कराएं, तो और उपयोगी हो सकेगा। मेरा परिचय यहां पर देख सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. रजनीश भाई , सत्परामर्श हेतु आभारी हूँ । बाल साहित्य लेखकोँ के प्रति आदर एवं सम्मान की दिशा मेँ हम लोगोँ का यह छोटा सा प्रयास है । अभी यह कार्य प्रक्रिया मेँ है । सभी को एक मंच पर लाना है । समय की सीमाएँ हैँ । धीरे धीरे सभी का परिचय प्रकाशित हो जाएगा ।

    जवाब देंहटाएं