रविवार, 15 मई 2011

हरियाणा की बाल साहित्य लेखिका : श्रीमती गीतिका गोयल


श्रीमती गीतिका गोयल
जन्मतिथि : 23 अक्टूबर, 1971
जन्मस्थान : संभल (उ.प्र.)
शिक्षा : स्नातकोत्तर (भौतिकशास्त्र), रुड़की विश्वविद्यालय, रुड़की
इंटीरियर डिज़ाइनिंग डिप्लोमा, बैंगलौर
प्रकाशित पुस्तकें : जैसी हूँ मैं अच्छी हूँ, नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली
चुनमुन की कहानियाँ, हिंदी साहित्य निकेतन, बिजनौर, उ0प्र0
नाना-नानी की कहानियाँ, डायमंड बुक्स, नई दिल्ली
दादा-दादी की कहानियाँ, डायमंड बुक्स, नई दिल्ली
बर्फ का गोला, पंचशील प्रकाशन, जयपुर
भूल गए शैतानी, पंचशील प्रकाशन, जयपुर
किसान की बेटी, पंचशील प्रकाशन, जयपुर
वाह! बढि़या है, पंचशील प्रकाशन, जयपुर
बत्तख का कुरूप बच्चा, पंचशील प्रकाशन, जयपुर 
गुलाब का फूल, पंचशील प्रकाशन, जयपुर
उपहार, पंचशील प्रकाशन, जयपुर
हाँ या ना, पंचशील प्रकाशन, जयपुर
स्वर्ग में अमीर-गरीब, पंचशील प्रकाशन, जयपुर
काठ की बछिया, पंचशील प्रकाशन, जयपुर
पुरस्कार :
    श्रीमती रतन शर्मा बाल-साहित्य पुरस्कार, नई दिल्ली
राजस्थान साहित्य अकादमी पुरस्कार (बाल-साहित्य)
भाउराव देवरस युवा साहित्यकार सम्मान (बाल-साहित्य),लखनऊ (उ0प्र0)
सीतादेवी श्रीवास्तव स्मृति सम्मान (बाल-साहित्य), जयपुर (राज.),
श्री अम्बिकाप्रसाद दिव्य रजत अलंकरण, सागर (म.प्र.) 
संप्रति : स्वतंत्र लेखिका, चित्रकार एवं मूर्तिकार
संपर्क : A- 801, पार्क व्यू सिटी- 2 , सोहना रोड, गुडगाँव- 122018
फोन : 09582845000, 0124- 4012173
======

1 टिप्पणी:

  1. माननीय-सम्माननीय बाल साहित्यकारों को मेरा नमस्कार्।
    पल में दूरियां तय करते हुये मिलने -मिलाने का यह तरीका बहुत पसन्द आया।
    सुधा भार्गव

    जवाब देंहटाएं