रविवार, 8 अप्रैल 2012

उत्तर प्रदेश के बालसाहित्य लेखक : रमेश तैलंग


रमेश तैलंग 
  जन्म: 2 जून ,1946 .टीकमगढ़  
प्रकाशित कृतियाँ : एक चपाती और अन्य बाल कविताएँ , कनेर के फूल , इक्यावन बालगीत 
संपर्क :    सी -2एच/1002 क्लासिक रेजीडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन, मेरठ रोड,गाजियाबाद उ.प्र 

3 टिप्‍पणियां:

  1. तैलंग जी हमारे समय के बेहतरीन बालसाहित्यकार/बालगीतकार हैं, जिन्होंने खूबसूरत किशोरगीत भी लिखें हैं. वे हमारे प्रेरणास्रोत भी हैं. इस वॉल पर उन्हें देखना बहुत अच्छा लगा. नागेश जी को भी धन्यबाद

    जवाब देंहटाएं
  2. आत्मीय कश्यप जी, निश्चित रूप से तैलंग भाई साहब के पास जादुई कलम है । क्या गजब के बालगीत रचते हैं । वे बालगीतों के शिरमौर कवि हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपको यहाँ देखकर बहुत अच्छा लगा |आपने बालगीत बहुत सहज रूप से लिखे हैं जो हर जगह अपना घर बना बैठते हैं और उनका आकर्षण गजब का है |

    सुधा भार्गव

    जवाब देंहटाएं