रविवार, 22 अप्रैल 2012

उत्तर प्रदेश के बाल साहित्य लेखक : राजीव सक्सेना

राजीव सक्सेना 
जन्म :  4 जून, 1963, बिलारी ;जनपद-मुरादाबाद
शिक्षा : एम. ए. अंग्रेजी,बी. एड. 
लेखन विधाएं : बाल साहित्य, लोकप्रिय विज्ञान
प्रकाशित कृतियाँ     
 मैं ईशान, अंतरिक्ष का सन्देश, प्रो. खुराना का क्लोन, टाइम मशीन, डमरू काका का बाइस्कोप, हरितवन में मिकीमाउस, फिर आये देवता, रेलवे पुल का गोलू, राबिनहुड का हैट, जंगल की कहानियाँ, मेरी शिक्षाप्रद बाल कहानियाँ, अंतरिक्ष के चोर, धरती  के कैदी, न्याय करो राजा।
सम्प्रति : अपर जिला बचत अधिकारी, बुलन्दशहर।
निवास : किसरौल- नागपफनी, मुरादाबाद-244001
मोबाइल :   9412677565


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें