रविवार, 16 अप्रैल 2017

उत्तर प्रदेश की बाल साहित्य लेखक : सृष्टि पांडेय




                       सृष्टि पांडेय
◾जन्म :  12 जुलाई, 2002 को शाहजहांपुर (उ. प्र.) के खुटार कस्बे में ।
माता - श्रीमती समीक्षा पांडेय
पिता - डॉ. नागेश पांडेय 'संजय'
शिक्षा : काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, एमएमवी में बी. ए. आनर्स हिंदी, द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत।
प्रकाशित पुस्तक : चुनमुन के गीत (बाल कविता संग्रह)

◾ पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन :  बाल वाटिका, बाल वाणी, देवपुत्र, अपूर्व उड़ान, बाल प्रभा, दैनिक हरिभूमि (बाल भूमि), अपना बचपन, बच्चों का देश, टाबर टोली, उजाला, बाल प्रहरी, बाल किलकारी, बाल साहित्य समीक्षा, अभिनव बालमन, समकालीन स्पंदन, नेशनल दुनियाँ, अंडरलाइन आदि पत्र-पत्रिकाओं में बाल कविताएँ प्रकाशित। 
■ संकलनों में प्रकाशन : साहित्य अकादमी, नई दिल्ली से प्रकाशित 'प्रतिनिधि बाल कविता संचयन' 
(सम्पादक : डॉ. दिविक रमेश), एक हजार शिशुगीतों के संकलन 'शिशुगीत सलिला' (संपादक : कृष्ण शलभ), और 'बन्दर भैया' (सम्पादक : डॉ. सतीशचन्द्र भगत) आदि संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित।
◾ कुछ बाल कविताओं का ओड़िया भाषा में अनुवाद ।

◾ सम्पादन : 'बाल प्रभा' (वार्षिक बाल पत्रिका) में कला सम्पादक।

◾ बाल चित्रांकन में रुचि।  कुछ पुस्तकों के मुखपृष्ठ डिजाइन किए। 

◾भाषा ज्ञान : हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती

◾सम्मान:  
बाल कल्याण एवं बालसाहित्य शोध केंद्र, भोपाल द्वारा साहित्य अकादेमी, मध्य प्रदेश के पूर्व निदेशक डॉ. देवेंद्र दीपक के द्वारा ''डॉ. राष्ट्रबंधु स्मृति बाल साहित्यकार सम्मान'' (2016) से सम्मानित। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से काव्य लेखन पुरस्कार (2019) 

◾ राष्ट्रपति भवन में 14 नवम्बर, 2015 को तत्कालीन राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणव मुखर्जी जी से भेंट
■ हिंदी बाल साहित्य का इतिहास और अनेक पुस्तकों तथा आलेखों में रचनाओं का उल्लेख्य

संपर्क सूत्र :
237, सुभाष नगर
सुभाष बाल विद्या मंदिर के पीछे,
शाहजहाँपुर- 242001 (उ.प्र.)
[भारत]
दूरभाष : 094516 45033

ई मेल : shrishti.nps@gmai.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें