गौरीशंकर वैश्य विनम्र
2-जन्मतिथि, स्थान - 25 जुलाई सन, 1951,सीतापुर (उ प्र)
3-शिक्षा - एमएससी, बी एड
4 - प्रकाशित बालसाहित्य -
1-बाल विज्ञान कविताएँ
2-पर्यावरणीय बाल कविताएँ
3-बाल रश्मि (बाल कविताएँ)
4-अवधी बाल कविताएँ
5-शिशु गीत वाटिका
6-राष्ट्रीय प्रतीक, चिह्न और सम्मान (बाल कविताएँ)
7 - बाल पहेलियाँ
8-साझा बाल कविता संकलन 'खग मृग सारे, मीत हमारे', चूँ चूँ चिड़िया, बंदर मामा, बिल्ली आदि में कविताओं को स्थान प्राप्त
9 - डॉ दिविक रमेश राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल साहित्यकार के संपादन में प्रकाशित 'प्रतिनिधि बाल कविता संकलन' में रचनायें संग्रहीत, यह पुस्तक साहित्य अकादमी दिल्ली प्रकाशन के द्वारा प्रकाशित हुई है।
5-पुरस्कार एवं सम्मान - पं0हरिप्रसाद पाठक स्मृति बाल साहित्य समिति मथुरा, बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा उत्तराखंड, हिंदी साहित्य सेवा संघ, सादाबाद, हाथरस, सृजना साहित्यिक संस्थान अजीतपुर, प्रतापगढ़, बाल साहित्य संवर्द्धन संस्थान कानपुर, बाल प्रहरी साहित्य संस्थान अल्मोड़ा, अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी राजस्थान, हिंदी बाल साहित्य शोध संस्थान बनौली दरभंगा बिहार, बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र भोपाल, सविता चड्डा जन सेवा समिति दिल्ली, साहित्य सृजन संस्थान बिसवाँ सीतापुर द्वारा बाल साहित्य सम्मान प्राप्त।
6-पता /फोन - 117 आदिलनगर, विकासनगर, लखनऊ 226022
दूरभाष 09956087585
7-ई-मेल -gsvaish51 @gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें