शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

राजस्थान के बाल साहित्य लेखक : सत्य नारायण सत्य


 डा.सत्यनारायण सत्य
जन्म 12 जून 1980,
 जन्म स्थान -रायपुर भीलवाड़ा
 शिक्षा -बीएससी( जीव विज्ञान) एम ए( हिंदी )पीएचडी (हिंदी बाल साहित्य ),बी एड और लेख रचना में डिप्लोमा। लेखन -हिंदी बाल साहित्य में विविध पक्षीय लेखन 
 प्रकाशन -स्थानीय ,राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की ख्यात नाम पत्र-पत्रिकाओं में 1995 से रचनाओं का नियमित प्रकाशन तथा कई संकलन में रचनाएं सम्मिलित ।
 संपादन -राही अंतःक्षेप मासिक (वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान) और हौसलों की उड़ान, स्मारिका (रायपुर भीलवाड़ा) का अतिथि संपादन । 
प्रसारण- आकाशवाणी जयपुर अजमेर से रचनाएं प्रसारित!  
 कृतियां -दिन आये फिर छुट्टी वाले (बाल कविता संग्रह) अनोखा फैसला (बाल कहानी संग्रह ),धन-धन मारो राजस्थान (राजस्थानी बाल कविताएं ) समय के साथ साथ (हिंदी काव्य संकलन) रोचक बाल कहानियां(कहानी संग्रह ) प्रकाशित तथा दो कहानी संग्रह एवं कविता संग्रह प्रकाशनाधीन। 
 विशेष-- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक साहित्यिक संगोष्ठियों एवं समारोरों में सक्रिय सहभागिता, पत्र वाचन,संयोजन और कविता पाठ।
 सम्मान-- हिंदी बाल साहित्य लेखन के लिए देश की विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित ,राजस्थान सरकार का जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य पुरस्कार 2013 संप्रति-- राजस्थान शिक्षा सेवा में प्राध्यापक-हिंदी (स्कूल शिक्षा) 
संपर्क --समता भवन के पास रायपुर, जिला -भीलवाड़ा (राजस्थान) 311 803 मोबाइल --94603 51881, ईमेल --satyatatela@ gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें