शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020
उत्तराखंड के बाल साहित्य लेखक :डॉ. सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी
1 - डॉ. सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी2 - जन्म तिथि - 11- 10 -1955
(ग्यारह अक्टूबर सन् उन्नीस सौ पचपन ) ।
जन्म स्थान - ग्राम/ पो . पुजार गाँव (चन्द्र वदनी )
द्वारा - हिण्डोला खाल
जिला - टिहरी गढ़वाल - 249122 (उत्तराखंड )
3 - शिक्षा - एम .ए. ( हिन्दी , संस्कृत ),बी . एड ., पी - एच .डी . , डी . लिट् ( विद्यासागर )- मानद ।
4 -प्रकाशित पुस्तकें - 11 ( ग्यारह ) -
1- " बढ़ते कदम " -( बाल कविता संग्रह ) ।
2 - " सफलता के सूत्र " - ( बाल कविता संग्रह ) ।
3 - " आगे बढ़ते जाना हरपल " - ( बाल कविता संग्रह ) ।
4 - " हमारे अविस्मरणीय दिवस " - ( बाल कविता संग्रह ) ।
5 - " बुद्धि बिलास " - (बाल पहेली संग्रह ) ।
6 - " माटी के रंग " - ( उत्तराखंड की बाल पहेलियाँ ) ।
चन्द्र वदनी " - (ब्लाक स्तरीय शिक्षा विभाग पत्रिका ) ।
5 - पुरस्कार / सम्मान -
उत्तराखंड शासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा " शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार " सहित देश - विदेश की साहित्यिक , सामाजिक , सांस्कृतिक संगठनों द्वारा लगभग 90 ( नब्बे ) प्रशस्तिपत्रों , प्रतीकचिन्हों आदि के द्वारा पुरस्कृत/ सम्मानित ।
6 - पता -
ग्राम / पो. पुजार गाँव ( चन्द्र वदनी )
द्वारा - हिण्डोला खाल
जिला - टिहरी गढ़वाल - 249122 ( उत्तराखंड )
मोबाइल नंबर - 9690450659
7 - ई - मेल - नहीं है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें