शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

राजस्थान के बाल साहित्य लेखक : उमेश कुमार चैरसिया


1. नाम उमेश कुमार चौरसिया

2. जन्म तिथि एवं स्थान 03.09.1965  अजमेर

3. शिक्षा वाणिज्य, विधि एवं पत्रकारिता में स्नातक तथा हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर

4. प्रकाशित पुस्तकें कुल 35ः-ं

    नाट्य कृतियांँ (23)-बालोपयोगी प्रेरक नाट्य संग्रह (19)-सिराध रो दिन (राजस्थानी हास्य एकांकी संग्रह)-1999, देषभक्ति नाटक (सुभाषचन्द्र बोस व कबीर पर दो नाटक)-दो संस्करण-2002 व 2004, प्रेरक बाल एकांकी-2004, चीं-चीं चिड़िया-2004, गोलू बंदर-2004,. ऐतिहासिक वीर बालकांे के नाटक-2006,. ऐतिहासिक बाल एकांकी-2006, विद्यालय रंगमंच के देषभक्तिपूर्ण नाटक-दो संस्करण-2008 व 2010, बापू की बाल पोथी-2010, नरेन्द्र से विवेकानन्द (स्वामी विवेकानन्द के प्रेरक जीवनपर आधारित द्विअंकी नाटक)-2012, विद्यालय रंगमंच के देषभक्तिपूर्ण नाटक (राजस्थान साहित्य अकादमी से पुरस्कृत परिवर्द्धित संस्करण)-2013, विवेकी नरेन्द्र (विवेकानन्द के बाल व युवा जीवन प्रसंगों पर दो नाटक)-2013, असली सुगन्ध (दस बाल नाटक)-2014,सूर्यपुत्र कर्ण (राजस्थानी पूर्णांकी नाटक जवाहर कला केन्द्र से प्रकाषित)-2015,.शौर्य प्रधान नाटक (षौर्यगाथाओं पर आधारित पाँच नाटक, राजस्थान साहित्य अकादमी से पुरस्कृत)-दो संस्करण-2016 व 2019, विद्यालयी बाल नाटक (19 प्रेरक लघु बाल नाटक)-2018, मेधावी नरेन्द्र (विवेकानन्द के बाल जीवन पर प्रेरक बाल नाटक, छठज् से प्रकाशित)-दो आवृत्ति-2018 व 2019, गुल्ली डंडा (प्रेमचन्द की कथाओं से प्रेरित पाँच बाल नाटक)-2019 सुख सै दुःखी (राजस्थानी कहावती कथाओं से प्रेरित 11 रोचक नाटक)-2019, 

    अन्य (4)-अतिथि देवो भव (हास्य एकांकी संग्रह)-2010, .पड़ोसन (रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानियों पर आधारित चार नाटक)-2011, इदं राष्ट्राय  (युवा प्रेरक नाटक)-2017, राम कबीरा एक है (संत कबीरदास के आध्यात्मिक जीवन को उकेरता पूर्णांकी नाटक)-2020

     संपादित कृतियाँ (5)-मेरी युवा दृष्टि-गांधी-2010, उज्ज्वल भारत का भविष्य-विवेकानन्द-2013, रवीन्द्रनाथ ठाकुर के बाल नाटक-2014, विवेकानन्द की कथाएँ-2014, धर्म-स्वामी विवेकानन्द की दृष्टि में-2017 

    अन्य कृतियांँ (5)- बच्चों के प्रेरक-बापू -दो संस्करण-2010 व 2020,. मंगल-प्रभात (बापू के एकादष व्रत)-2010, निवेदिता-एक समर्पित जीवन -दो संस्करण-2011 व 2013,. विवेकानन्द के 10 सूत्र (जीवन सफलता के लिए)-2015, प्रेरणा-दीप (प्रेरक जीवनियाँ)-2018 

    बाल उपन्यास(1)- मैं विवेकानन्द हँू-2015

    शैक्षणिक (1)-कला एवं सौंदर्यबोध षिक्षा (सहलेखन)-2019


5. पुरस्कार/सम्मान राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा ‘शंभूदयाल सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार 2011-12‘ तथा नाटक विधा हेतु देवीलाल सामर पुरस्कार 2018-19, भा.दे.से.न्यास लखनऊ द्वारा अखिल भारतीय युवा साहित्यकार सम्मान 2005, कला-साधक सम्मान 2006, स्वतंत्रता दिवस 2002 एवं गणतंत्र दिवस समारोह 2009 में बच्चों के लिए प्रेरक नाटकों की रचना व निर्देषन के लिए जिला स्तरीय सम्मान।

नाटक ‘नन्हीं हवा‘ 2008 में राजस्थान राज्य में प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत। राजस्थानी नाटक ‘सिराध रो दिन‘ व ‘म्हूं तो भूलगो‘ तथा दो हिन्दी नाटक ‘टूटता-भ्रम‘ व ‘कुन्ती की व्यथा‘ 1996, 1998, 2004 व 2014 में राज्यस्तर पर पुरस्कृत। ‘गंगा की पुकार‘ को 2018 में तथा ‘चीं चीं चिड़िया‘ को 2019 में एनसीईआरटी द्वारा अखिल भारतीय बाल शैक्षिक श्रव्य-दृष्य उत्सव के तहत श्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार


6. पता/मोबाइल नं. बी-104, राधा विहार, हरिभाऊ उपाध्याय नगर-मुख्य, अजमेर -305004 राजस्थान / मोबाइल नम्बर- 9829482601



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें