डा प्रत्यूष गुलेरी
1नाम-डा श्रीकांत प्रत्यूष गुलेरी
2 जन्म तिथि-9 जून, 1947(रिकार्ड में 4-4-1947)
3 शिक्षा-एम ए पी एच-डी, बी एड
(सेवा निवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर, प्राचार्य)
4 प्रकाशित पुस्तकें-बालगीत 2009,मेरी 57बाल कविताएं 2018,हिंदी बाल कविताएं,चयन एवं संपादन (2020)118 देश भर के कवियों की अधिकतर दो दो कविताएं। इसके अतिरिक्त हिंदी की विभिन्न विधाओं में तीन दर्जन पुस्तकें प्रकाशित जिनमें कहानियां, निबंध, कविताएं और लघु कधाएं प्रमुख हैं।
5 सम्मान/पुरस्कार-साहित्य अकादेमी का भाषा सम्मान (2007)।उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ का सौहार्द पुरस्कार (डोगरी-हिमाचली)।हिमाचल प्रदेश अकादमी के तीन सम्मान, केरल,पुडुचेरी,,व हरियाणा ग्रंथ अकादमी सहित विभिन्न संगठनों संस्थानों से भी पुरस्कृत।
6 पता-कीर्ति कुसुम, सरस्वती नगर, पोस्ट-दाड़ी 176057,धर्मशाला व कीर्ति भवन, गुलेर-176033
हरिपुर, जिला कांगड़ा, धर्मशाला ,हिमाचल प्रदेश
मोबाइल-9418121253
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें